SR PRIME NEWS धनबाद : एक मीटिंग धनबाद नगर निगम कार्यालय में श्रीमान नगर आयुक्त महोदय श्री सत्येंद्र कुमार जी एवं धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स और सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ हुई थी।
जिसमें मूलतः 4 बिंदुओं पर नगर आयुक्त महोदय का ध्यान आकृष्ट किया गया था।पहला मुद्दा : नगर निगम के दुकानों का भाड़ा ₹ 5 स्क्वायर फीट प्रति माह से कम कर के ₹ 2 माह करने का था।
दूसरा मुद्दा : पूरे बाजार में स्ट्रीट लाइट लगवाना जिससे की ग्राहकों, दुकानदारों , रात्रि प्रहरी को सुविधा और पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था में सुविधा मिल सके।
तीसरा मुद्दा : दर्जी पट्टी में जल जमाओ के कारण दुकानों में पानी धुसने से होने वाली विकट समस्या समाधान बेहतर नाली बनाकर हो सके।
चौथा मुद्दा : बाजार के पूर्वी और पश्चिमी दोनों छोरों पर शौचालय का निर्माण हो ताकि ग्राहकों को और दुकानदारों को इसकी सुविधा मिल सके। विगत 8 जनवरी को नगर आयुक्त महोदय का सिंदरी आगमन हुआ था और उन्होंने सिंदरी बाजार का भ्रमण भी किया। इसकी सूचना नियम के द्वारा पूर्व में चेंबर को नहीं दिया गया था। संयोग से जिला चेंबर की एक अत्यंत जरुरी मीटिंग में भाग लेने के लिए मैं धनबाद गया हुआ था । जिसके कारण मुझसे उनकी मुलाकात नहीं हो सकी पर सिंदरी चेंबर के उपाध्यक्ष श्री संजय प्रसाद के साथ उनकी मुलाकात बाजार में हुई थी।
उन्होंने निगम के दुकानों का भाड़ा ₹ 2.50 प्रति स्क्वायर फिट पूर्व में दिए गए आश्वासन को लागू किया और साथ ही उन्होंने सिंदरी बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश भी दिया। साथ ही सिर्फ बाजार में ही नहीं पूरे सिंदरी के नगर निगम क्षेत्र की सारे पोलों में लाइट लगाने का निर्देश दिया और कार्य आरंभ भी हो गया।इसकी देख रेख़ पवन शर्मा, राजीव सिंह उर्फ मुन्ना कर रहे है। 11 जनवरी को मेरे और नगर आयुक्त महोदय की दूरभाष पर बात हुई मैंने सिंदरी चेंबर के तरफ से उनको धन्यवाद दिया साथ ही बाकी दो समस्याओं पर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया उन्होंने आश्वासन दिया यथा शीघ्र इनका भी निस्पादन हो जाएगा।
साथ ही उन्होंने सिंदरी मैं वेंडर जोन बनाने का भी प्रस्ताव रखा जो काफी सराहनीय है इससे दुकानदार भाइयों को बहुत फायदा पहुंचेगा। जल्द ही इसकी रुप रेखा निगम के द्वारा जगह चिन्हित करके किया जाएगा। सिंदरी चेंबर के सचिव के रूप में और चेंबर के सभी सदस्यों के तरफ से बाजार के समस्या के समाधान और पूरे सिंदरी शहर के निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए श्रीमान नगर आयुक्त श्रीमान सतेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सिंदरी अंचल मीणा मिंच और निगम की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।