धनबाद : सिंदरी हर्ल के ग्रीन कॉरिडोर में लगी आग, सैकड़ों पेड़ जलकर राख।

0

SR PRIME NEWS धनबाद : धनबाद में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा। शनिवार 4 फरवरी को सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानी हर्ल खाद कारखाने के ग्रीन बेल्ट एरिया में आग लगने से सिंदरी वासियों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए हर्ल अग्निशमन विभाग और झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ियों समेत झरिया की एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने पर लग गई, फिलहाल 70 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है।

सैकड़ों पौधों को हुआ नुकसान

इस संबंध में हर्ल के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर में आग लगने से इस क्षेत्र में लगाए गये सैकड़ों पौधों को नुकसान हुआ है। झाड़ियों में आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जाएगा। अग्निशमन विभाग के प्रभारी एसकेएस चौहान ने बताया कि झाड़ियों में आग लगने से धुआं उठने लगा था। सूचना के आधार पर आग पर काबू पाया जा रहा है। लेकिन, हवा चलने के करण आग बड़ा रूप लेकर चारों तरफ फैलने लगा है।

ब्यूरो हेड : रबिश तिवारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here