धनबाद : हरि ओम सेवा संस्था के बबलू बाउरी के द्वारा जरूरतमंद को दिया खून। हरि ओम सेवा संस्था के संरक्षण सदस्य श्री गजेंद्र नाथ पांडे के साथी को खून की अति आवश्यक जरूरत था। इस आवश्यकता को देखते हुए हरिओम सेवा संस्था के सदस्य बेलगड़िया के बबलू बावरी ने खून देकर पीड़ित का मदद किया। मौके पर शीतल दत्ता एवं ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल जो खुद एक बहुत बड़ा संस्था चलाते है और आय प्रतिदिन दूसरों के मदद में शामिल होते है तथा राजा बाबू मौजूद थे।