धनबाद : रक्तदान माहादान, इस लिये आप सभी बढ़कर चढ़ कर करें रक्तदान। बिहार मुंगेर निवासी शशि शर्मा उम्र-45 जिनका ईलाज बरवाअड्डा के निजी अस्पताल में चल रहा है। तीन यूनिट A+ रक्त की ज़रूरत पर कोई सहारा नहीं मिलने परिजन बरवाअड्डा निवासी #समाजसेवी रामकिशुन विश्वक्रमा से सम्पर्क करने पर एवं ब्लड बेंको में सेम ब्लड नहीं रहने पर उनके द्वारा तत्काल सूचना पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने जलान ब्लड बेंक पहुँच कर 1 यूनिट रक्त #जलान_ब्लड बेंक के टेक्नीशियन मुन्ना कुमार से दिलवाया। तथा दूसरा यूनिट ब्लड श्रीवास्तव कलासेस, धनबाद के संतोष श्रीवास्तव ने तत्काल जलान ब्लड बेंक पहुँच कर किया रक्तदान माहादान ओर किया ज़रूरत का मदद। आप रक्तदाताओं को पूरे टीम की ओर से धन्यवाद एवं आभार। जहाँ मोके पर टीम के सदस्य रवींद्र कुमार मंडल, मनजीत कुमार, अशमा ख़ातून एवं अन्य मौजूद थे।