[su_box title=”धनबाद PMCH का नया नामांकरण:अब जाना जाएगा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”5″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #81f32e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: अब धनबाद PMCH (पॉटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल), शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से जाना जाएगा। जी हाँ झारखंड की हेमंत सरकार ने धनबाद PMCH का नया नामांकरण किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए घोषणा की। आपको बता दे कि पीएमसीएच के साथ-साथ दुमका, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के नामों को भी बदलकर नया नामांकरण किया गया है।
[su_box title=”झारखंड के अन्य मेडिकल कॉलेजों का नाम भी बदला” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
धनबाद के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों का नाम बदलने की भी घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर ही कर दी। जानकारी के अनुसार पलामू मेडिकल कॉलेज का नाम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका मेडिकल कॉलेज का नाम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नाम परिवर्तित करते हुए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कर दिया गया है।
[su_box title=”झामुमो ने मनाई ख़ुशी तो भाजपा ने कसा तंज” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
झारखंड सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का जहां झामुमो ने ख़ुशी जाहिर की वहीं भाजपा ने मुख्यमंत्री को नाम बदलने की राजनीति के बजाय नए मेडिकल कॉलेज खोलने और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।