बाबा साहब को नमन आज दिनाक 6 दिसम्बर महा परीनिर्वान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक और जिला परिषद Sc/St कर्मचारि संघ धनबाद मे धूम धाम से मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से डी. डी. सी. सर, एस. डी. एम. सर, पूर्व मंत्री मन।न मलिक साहब डॉ आर . एन. चौधरी सर, डॉ के. पी. अजीत सर, डॉ मुकुल सर, राजीव रंजन सर, तिर्कि जी, दिलीप राम जी, एडवोकेट सर, और सभी संगठन के लोगो ने प्रोग्राम को सफल बनाया।
राकेश चौधरी संगठन सचिव
Sc/st Employees Association Dhanbad Jharkhand