जमशेदपुर : मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने नशा मुक्ति अभियान प्रचार वाहन रवानगी के लिए आभार जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से अपील करते हुए कहा है कि आज जमशेदपुर सहित पूरा इलाका भयंकर नशे की चपेट में है।गांजा, तंबाकू, सिगरेट, शराब और सबसे घातक ड्रग्स ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन को पूरी खबर है पर निहित स्वार्थ वश कार्रवाई नहीं होती। आम नागरिक शिकायत कर कर के थक गये है और लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा हमले का शिकार भी हुए है। उनका कहना है अगर युवा पीढ़ी को इस चंगुल से मुक्त नहीं कराया गया तो भयंकर स्थिति बनने वाली है, जो सभ्य और विकसित समाज के ऊपर बहुत बड़ा कलंक होगा। इस मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होनें सरकार से तंत्र को टाइट करने की पहल करने की अपील की है।
ओंकार नाथ ने कहा है इसके लिए मात्र प्रशासनिक प्रयास काफ़ी नहीं होंगे। नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं की काउंसिलिंग और मानसिक व चिकित्सकीय मदद कर उन्हें सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने के लिए भी प्रेरित करना होगा।मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले लोगों की रैकेट आर्थिक रूप से बहुत सबल है। उनको असामाजिक तत्वों का व कुछ भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है। इनके खिलाफ़ अभियान चलाकर इनके तंत्र को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है। नशा मुक्ति के बाद युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करना होगा। समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ ने इस गंभीर समस्या पर, इस असंभव से कार्य को संभव कर दिखाने का आग्रह मंत्री बन्ना गुप्ता से किया है।