मिरर मीडिया: नीतीश कुमार की कैबिनेट में उद्योग मंत्री श्याम रजक को जदयू से निष्कासित कर दिया गया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण श्याम रजक को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। श्याम रजक सोमवार को मंत्री पद से भी इस्तीफा देने वाले थेl
हालांकि उससे पहले ही जेडीयू ने उन पर एक्शन ले लिया हैl पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है। सीएम नीतीश ने बर्खास्तगी की सिफारिश राज्यपाल से कर दी, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया। इस बीच कयास लगाया जा रहा है कि, श्याम रजक एक बार फिर राजद में जाएंगे।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का सिलसिला शुरू हो चुका हैl वहीँ इस कड़ी में पहला नाम नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्री श्याम रजक का जुड़ रहा है, जिन्होंने बीते कुछ दिनों से पार्टी छोड़ने का मन बना लिया थाl कयास लग रहे थे कि श्याम रजक न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैंl बल्कि पार्टी छोड़कर अपने पुराने घर यानी राष्ट्रीय जनता दल में भी शामिल हो रहे हैंlबता दें कि श्याम रजक एक समय में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में गिने जाते थेl बिहार में राबड़ी देवी सरकार में श्याम रजक मंत्री भी बनाए गए थेl बिहार की राजनीति में श्याम रजक पिछले तीन दशक का एक चर्चित नाम हैl साल 2009 में लालू प्रसाद यादव से मोह भंग होने के बाद रजक ने नीतीश कुमार को नेता माना थाl श्याम रजक उसी साल जेडीयू में शामिल भी हो गए थेl हालांकि उप चुनाव हार गए थे, लेकिन 2010 में विधायक बने और इन्हें मंत्री पद मिला था। वहीं 2015 में महागठबंधन से विधायक बने थे, लेकिन इस बार मंत्री नहीं बनाया गया। हालंकि बीजेपी के साथ बने गठबंधन में नीतीश कुमार ने उन्हें फिर से मंत्री बनाया था। बिहार में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।