जमशेदपुर : नीमडीह से एक पुलिस अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अरूण कुमार बर्मा को बुधवार को जमशेदपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर सोनारी ले आयी है। जिसके बाद अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
बताया जाता है कि नीमडीह थाना में प्रमोद शर्मा और नितेश तिवारी दो लोगों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद प्रमोद शर्मा ने नितेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एएसआई अरुण कुमार वर्मा मामले की अनुसंधान कर रहे थे। मामले में अरुण कुमार वर्मा ने आरोपी नितेश तिवारी से क्लीनचिट देने के एवज में 5000 हजार रिश्वत की मांग की उनके बीच सहमति भी बन गई और नितेश तिवारी ने ढाई हजार रुपये भुगतान भी कर दिया।
नितेश तिवारी ने इसकी शिकायत जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जितेंद्र दुबे से से कर दी। ब्यूरो ने जांच में मामले को सही पाया और एएसआई की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। तय कार्यक्रम के अनुसार नितेश तिवारी बुधवार को अरुण कुमार वर्मा को शेष रकम ढाई हजार रुपए रिश्वत देने के लिए पहुंचा। जैसे ही रिश्वत की राशि स्वीकार की, एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर रिश्वत लेते हुए अरुण कुमार वर्मा को धर दबोचा।