नोएडा में 31 अगस्त तक बढ़ाई गई धारा 144, जिम और सिनेमा हॉल रहेंगे बंद

0
मिरर मीडिया: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लागू धारा-144 को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई हैl यहां अनलॉक-3 के गाइडलाइंस लागू नहीं होगीl अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा, गौतम बुद्ध नगर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध 31 अगस्त तक लागू रहेंगेl
जिला पुलिस ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस अवधि में राजनीतिक, सामाजिक, खेल संबंधी या धार्मिक सम्मेलन करने और विरोध प्रदर्शन के तहत रैलियां निकालने की मनाही होगीl साथ ही जिले में सभी सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क 31 अगस्त तक बंद रहेंगेl
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया हैl दो दिन पहले ही  गुरुवार को नोएडा में कोरोना के 110 नए मरीज मिले थेl जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया था कि पिछले 24 घंटों में 110 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुईl अब तक जिले में कुल 4299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैंl जिले में कोरोना संक्रमण से मौतों की कुल संख्या 42 हो गई थीl इस समय 730 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा हैl चिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 442 हो गई हैl
बता दें कि, एक अगस्त से अनलॉक-3 शुरू हो रहा हैl गाइडलाइन के मुताबिक, अब नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगाl वहीँ स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक कार्यक्रम पहले की तरह ही बंद रहेंगेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here