पटियाला की सेंट्रल जेल में पुलिस और कैदियों के बीच हिंसक झड़प, 3 अफसर घायल

0
मिरर मीडिया: पंजाब के पटियाला में स्थित सेंट्रल जेल में कैदियों ने अफसरों पर हमला किया हैl जहाँ इसमें 3 अफसर घायल हुए हैंl पटियाला केंद्रीय कारागार में कैदियों के एक समूह ने अधिकारियों पर पथराव किया जिसमें एक उपाधीक्षक और दो अन्य अधिकारी बुधवार को घायल हो गएl पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब उपाधीक्षक (कारागार) वरूण शर्मा औचक जांच कर रहे थेl
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कैदियों के साथ उनकी बहस हो गई और फिर कैदियों ने इन पर पत्थर फेंके जहाँ शर्मा को सिर में चोटें आई हैं और उन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भर्ती किया गया हैl वहीँ उनकी हालत स्थिर हैl
पटियाला के पुलिस उपाधीक्षक सौरव जिंदल ने बताया कि इस संबंध में नौ कैदियों के खिलाफ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here