पलामू : पलामू जिला स्थित मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में शनिवार सुबह एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मानिका थाना को दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच शव का पंचनामा कर मृतक के परिजनों से पूछताछ की।मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में बदमाशों ने युवक की हत्या के बाद गुमराह करने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से पहले पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणो को समझाकर मामला शांत करा दिया।मरने वाले की पहचान ब्रजेश ठाकुर के रूप में की गई है।