पांच डॉक्टर सहित कोरोना के 147 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 5456, स्वस्थ 3198, एक्टिव 2258

0

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 147 नए केस के साथ संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 5456 पहुंच गयी है। नए मरीज़ों में पांच डॉक्टर सहित पटमदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक स्टाफ, सोनारी में एक ही परिवार के पांच लोग, सोनारी में एक ही परिवार के दो लोग,घाघीडीह जेल के दो स्टाफ,  मर्सी अस्पताल के एक स्टाफ, स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय कदमा से एक पुरुष, जुगसलाई से दो लोग सोनारी, बिष्टुपुर, कदमा, मानगो, बागबेड़ा, टेल्को, बारीडीह, भुइयाडीह, सहित अन्य क्षेत्र के भी मरीज शामिल हैं।

वहीं सोमवार को कोरोना से 10 लोगों ने जमशेदपुर के कोविड वार्ड में दम तोड़ दिया। जिसमें 9 टीएमएच में और 1 की मौत एमजीएम में हुई। मृतक में सोनारी से 4 और 1-1 साकची, एग्रिको, कदमा, मानगो, भुइयांडीह इलाके के रहनेवाले लोग शामिल है। वहीं कोरोना संक्रमण के बीच राहत भरी खबर है कि जिले में सोमवार को 145 लोगों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक कुल 3198 लोगों ने जिले में कोरोना से जंग जीती है और एक्टिव केस अब 2258 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here