[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : पाकिस्तानी नंबर से एक फोन आया जिसमें साक्षी महाराज और उनके आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैl जिसके बाद बीजेपी सांसद ने उन्नाव के एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उन्हे सोमवार को शाम 04.24 मिनट और दोबारा 04.26 मिनट पर पाकिस्तान के इस +923151225989 नंबर से फोन कर धमकाया गयाl फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह उनका घर बम से उड़ा देगाl सांसद ने कोतवाली में धमकी देने वाले अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई हैl सांसद ने बताया कि धमकी देने वाले ने दो बार में तीन मिनट बात कीl
[su_box title=”दस दिन के अंदर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को जान से मार देंगे” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]
सांसद ने बताया कि 923151225989 नंबर से उनके मोबाइल पर फोन करने वाले ने कहा कि ‘तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़वाकर अपनी मौत मोल ले ली हैl दस दिन के अंदर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को जान से मार देंगेl बोला, मेरे मुजाहिदीनों की तुम पर 24 घंटे नजर है जो मौका मिलते ही तुम्हें भगवान के पास भेज देंगेl तुम्हारे कार्यक्रम की जानकारी हमारे लोगों को रहती हैl [su_image_carousel source=”media: 45551″ limit=”3″ slides_style=”photo” align=”center” captions=”yes” autoplay=”4″ image_size=”full”]सांसद ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि धमकी देने वाले ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं का भी नाम लिया वहीं अभद्रता करने के साथ और भी गलत बातें सुनाईl अपने शिकायती खत में साक्षी महाराज ने धमकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम से धमकी भरी बातों का जिक्र कियाl वहीं गजवा ए हिंद के नाम से हिंदुस्तान में इस्लाम परचम लहराने की बात की गईl
[su_box title=”पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकियाँ” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]
गौरतलब है कि ये पहली दफा नहीं है इससे पहले भी उन्हें आतंकी संगठनों से धमकी मिल चुकी है जिसे सांसद ने कोतवाली में दी तहरीर में भी कहा हैl जिले के कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों और पीएफआई की ओर से धमकियां मिल चुकीं हैंl साक्षी महाराज ने कहा कि इससे पहले कुवैत से मोहम्मद गफ्फार ने धमकी दी थीl जिसे यूपी एसटीएफ ने बिजनौर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था और इसी से बौखलाए उसके दोस्त ने उन्हे धमकी दीl