रांची: झारखंड में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की।
मोर्चा ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते हुए शिक्षक दिवस के दिन पांच सितंबर को पारा शिक्षकों को वेतनमान और स्थायीकरण के मांग को मां कर सभी पारा शिक्षकों को तोहफा देने की अपील भी की है।
इस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान में थोड़ा विलंब हो रहा है, पारा शिक्षक धैर्य रखें परिणाम सुखद होगा।
एकीकृत पारा शिक्षक संघ प्रदेश कमेटी ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को पत्र लिखकर पारा शिक्षकों के स्थायीकरण करने, वेतनमान के निमित्त नियमावली को कैबिनेट से पारित कराने एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निदान करने की दिशा में पहल करने की अपील की है।