पीएम की मां हीराबेन भी श्री राम मंदिर भूमि पूजन की बनी साक्षी-टीवी पर देख हुई भक्ति विभोर

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] :  सैकड़ों वर्ष की तपस्या के बाद इस अद्भुत और अद्वितीय छवि को आँखों के द्वारा अपने मन में उतारने को लेकर ना जाने कितने भक्तों की आँखे इंतजार में थीl इस शुभ घड़ी के साक्षी बनने को लोग तरस गए थेl आपको बता दें कि 5 अगस्त 2020 का दिन इतिहास के पन्नो पर स्वर्णिम अक्षरों से अंकित हो चूका हैl इसी कड़ी में इस ऐतिहासिक क्षण को अपनी आँखों से देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां भी साक्षी बनीlHeeraben mother of Prime Minister Narendra Modi watched live telecast of Ram Mandir Bhoomi Poojanगौरतलब है कि प्रधानमंत्री के द्वारा श्री राम मंदिर के भूमि पूजन को देश और दुनिया के लोग देख इसके साक्षी बनेl वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां की भी टीवी के जरिए इस ऐतिहासिक पल को देखते हुई कुछ तस्वीरें सामने आई हैंl तस्वीरों में पीएम मोदी की मां हीराबेन टीवी के सामने श्रद्धापूर्वक हाथ जोड़कर बैठी हैं और भूमि पूजन का कार्यक्रम देख रही हैंl यह उनकी माँ के लिए भी सबसे बड़ा गौरवान्वित भरा पल रहा की उसका बेटा राम मंदिर की आधारशिला रख रहा हैlमालूम हो कि PM नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैंl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचेl इसके साथ ही यह पहला मौका रहा जब प्रधानमंत्री ने अयोध्या की हनुमानगढ़ी का दर्शन कियाl अयोध्या पहुंचने के बाद वो सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना कीl इसके बाद वे वहां से राम जन्मभूमि पहुंचे जहां भूमि पूजन और आधारशिला रखीl जहाँ राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत,यूपी के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहेl

भूमि पूजन के बाद वहां मौजूद विशिष्ट अतिथियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इतने बड़े कार्य और राम मंदिर के शुभ भूमि पूजन के लिए उन्हें चुनाl

पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस कार्य को शुरु होते हुए देख रहे हैंl राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई है और आज पूरा भारत राममय हो गया हैl अपने संबोधन से पहले उन्होंने राम मंदिर का पोस्टल स्टैंप जारी कियाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here