पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमर सिंह के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

0
मिरर मीडिया: पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गयाl वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थेl किसी जमाने में अमर सिंह का नाम मुलायम सिंह यादव के काफी करीबियों में गिना जाता थाl हालांकि साल 2010 में पार्टी के सभी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया थाl अमर सिंह की मृत्यु की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राजनाथ सिंह और देश के कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की हैl
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाने-माने नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अमर सिंह को सार्वजनिक जीवन में बेहद ऊर्जावान बताया और कहा कि पिछले कुछ दशकों में उन्होंने कई प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम को बहुत करीब से देखा।  वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे।उनके निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ॐ शांति।
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, वरिष्ठ नेता एवं सांसद अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी। स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट के जरिए दुःख जताया और लिखा,’राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि, वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।
बता दें कि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का आज सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। वह काफी लंबे समय से बीमार थे। अमर सिंह का सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here