मिरर मीडिया रांची:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धोनी से जुड़े हुए अच्छे-बुरे सभी पल शामिल थे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना बज रहा था- मैं पल दो पल का शायर हूं… पल दो पल मेरी कहानी है… इस वीडियो को शेयर करते हुए धोनी ने लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।’ धोनी के संन्यास की खबरों से उनके फैन्स का दिल टूट गया, लेकिन सभी ने उनके शानदार करियर पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने भी धोनी को एक दिल छू लेने वाला खत लिखते हुए बधाई दी। धोनी ने भी प्रधानमंत्री से मिली इस तारीफ का शुक्रिया अदा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोनी को लंबा पत्र लिखते हुए कहा कि 15 अगस्त को अपने ट्रेडमार्क बेबाक शैली में आपने एक छोटा वीडियो साझा किया, जो पूरे देश के लिए एक लंबी और भावुक चर्चा का विषय बनने के लिए पर्याप्त था। 130 करोड़ भारतीय निराश थे, लेकिन दिल से आपके आभारी भी हैं, उस सब के लिए जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारतीय क्रिकेट के लिए किया है।