मिरर मीडिया रांची: कोयलांचल धनबाद में अब कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रतिदिन जिले में 50 से अधिक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना से अब धनबाद का कोई भी इलाका सुरक्षित नहीं बचा है, कोरोना वायरस ने धनबाद के कई थाने को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके कारण थाने को भी सील करना पड़ा है. ताजा मामला धनबाद झरिया के जोड़ापोखर और झरिया थाना का है. जहां मंगलवार को कोरोना के कहर के कारण इन दोनों थानों को सील करना पड़ा.
आठ पुलिस कर्मी मिले संक्रमित
आपको बता दें कि सोमवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जांच के बाद कोविड- 19 को लेकर जारी बुलेटिन में झरिया थाना के छह और जोड़ापोखर थाना के दो पुलिसकर्मी को कोरोना से संक्रमित बताये गये. इनका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है. इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी. सभी पुलिस कर्मियों की जांच रैपिड एंटीजन किट से करायी जायेगी.वही मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर झरिया सीईओ राजेश कुमार ने झरिया थाना और जोड़ापोखर थाना को 48 घण्टे के लिए सील कर दिया. और पूरे थाना परिसर को सेनिटाइज करवाया गया. इस दौरान गेट पर कंटेटमेंट जोन का बोर्ड भी जिला प्रशासन की तरफ से लगा दिया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति थाना के अंदर प्रवेश ना कर सके.