लोयाबाद :- पुलिस की सक्रियता और बडे़ दावे के बीच, एक बार फिर लोयाबाद में दुकानदार अपराधियों का निशाना बनगया। इस बार एकड़ा के विश्वकर्मा फेब्रिकेशन के मालिक मुकेश विश्वकर्मा का बाइक नंबर JH 10 BJ/3775 दिन के उजाले में ही गायब कर दी गई। दुकान मालिक मुकेश विश्वकर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है। कांड अंकितपुलिस की सक्रियता और बडे़ दावे के बीच, लोयाबाद में हुई 20 वीं चोरी। कर पुलिस अपराधियों के तलाश में जुट गई है। मुकेश ने बताया कि सीडी डीलक्स ब्लू और काले रंग की बाइक को दुकान के बाहर दिन के तीन बजे खड़ा किया, फिर एक काम से एक कार से कहीं गया था दुकान खुली थी, सारे स्टाफ्स काम कर रहे थे, कब बाइक को गायब कर दिया गया पता ही नही चला, कोई स्टाफ्स को भनक भी नही लगी।जब मुकेश शाम 6 बजे लौटा तो बाइक गायब रहने से उसे बेचैनी होने लगी पूछताछ शुरू किया लेकिन बाइक नही मिला। शुक्रवार को लोयाबाद में पुलिस और चेम्बर की हुई बैठक में दुकानदारो ने कहा था कि अबतक 19 बार दुकान में चोरी कर दुकानदारों को निशाना बनाया लेकिन साहब से यही अपील है कि 20 वीं घटना न घटे,लेकिन बैठक से एक दिन पहले ही 17 फरवरी को घटना घट चुकी थी। दुकानदार मुकेश ने घटना की जानकारी रविवार को सार्वजनिक किया। घटना की शिकायत मुकेश ने पुलिस से 18 फरवरी को किया है।