पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन

0
मिरर मीडिया: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया हैl वे 73 साल के थेl उनके भाई पुष्पेंद्र चौहान ने यह जानकारी दी। 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl भारत के लिये 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है।
जबकि चौहान के छोटे भाई पुष्पेंद्र ने कहा, ‘मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गयेl मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिये प्रार्थना कीl उनका बेटा विनायक मेलबर्न से किसी भी समय पहुंच जायेगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगेl
वर्तमान में चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थेl वहीं चेतन चौहान योगी सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैंl इससे पहले कमला रानी वरुण की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी हैl
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर कहा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआl प्रभु श्री राम, चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, ॐ शांति l
गौरतलब है कि चेतन चौहान पिछले महीने की 12 तारीख को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, तभी से उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और फिर उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया थाl हालांकि शनिवार को ही उनकी किडनी ने काम बंद कर दिया था और उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया थाl
बता दें कि, चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम बल्लेबाज रह चुके हैंl चेतन चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैंl इसके अलावा चेतन चौहान ने सात एकदिवसीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया हैl टेस्ट मुकाबलों मे चेतन चौहान के नाम 2084 रन दर्ज हैंl टेस्ट मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन हैl वह दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here