पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : तोपचांची के सहोबहियर स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ,पॉलिटेक्निक कॉलेज तोपचांची के 2018-21 बैच तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा। डिप्लोमा इन मेकैनिकल विभाग के छात्र विष्णु कुमार नापित ने 81.00 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं डिप्लोमा इन सिविल के छात्रा वंदना महतो 75.25 प्रतिशत अंको के साथ सिविल शाखा में प्रथम स्थान पर रही। जबकि 69.50 प्रतिशत अंको के साथ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल की छात्रा स्वाति कुमारी ने भी प्रथम स्थान हासिल किया है।
इस बाबत संस्थान के चेयरमैन सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि शंकर सिन्हा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here