पैथकाइंड लैब एवं सेंटविटा अस्पताल को नोटिस जारी उपायुक्त ने शिकायत पर लिया संज्ञान

0

रांची: कोरोना के बढ़ते संभाव्य प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से हर जगह पर निगरानी बनाए हुये है। ऐसे ही एक मामले में प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच टीम द्वारा एक कोविड-19 मरीज का रिपोर्ट पैथकाइंड लैब द्वारा पॉजिटिव बताने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जबकि सदर अस्पताल रांची एवं मेडिका हॉस्पिटल द्वारा करवाये गए आरटीपीसीआर में उसी व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी।

इसके मद्देनजर जांच टीम द्वारा उपायुक्त छवि रंजन के संज्ञान में मामले को लाया गया था, जिसके बाद उपायुक्त रांची ने पैथकाइंड लैब के खिलाफ़ संबंधित मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त नोटिस में उपायुक्त द्वारा पैथकाइंड लैब को नोटिस जारी करते हुए संबंधित मामले में नोटिस जारी किया गया है। साथ ही लैब को 2 दिनों के अंदर अपने जवाब के साथ हाजिर होने का निदेश दिया गया है।

जारी नोटिस में उपायुक्त ने लैब से आईसीएमआर द्वारा प्राप्त सभी प्रमाण पत्रों की प्रति पेश करने का निदेश दिया गया है।
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि, “कोविड19 का प्रसार जिला सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसे में प्राइवेट सहित पब्लिक सभी संबंधित संस्थाओं को अपना काम पूरी जिम्मेवारी एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरा करने की हिदायत दी गई है।

अगर कोई भी सरकारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ शख़्त से शख़्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जारी शो कॉज नोटिस में संबंधित मरीज के बारे में जानकारी देते हुए लैब से टेस्ट रिपोर्ट संबंधी सवाल किए गए हैं।

सेंटेविटा के खिलाफ नोटिस जारी
एक अन्य मामले में जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त के निर्देशानुसार सेंटविटा अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सेंटविटा अस्पताल को एक मरीज को कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर दाखिला नहीं देने के आरोप में नोटिस दिया गया है।
उपायुक्त के निदेशानुसार सेंटविटा अस्पताल को किसी मरीज का कोविड टेस्ट करने की प्राप्त अनुमति के संबंध में आईसीएमआर एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुमति पत्र के बारे में नोटिस जारी किया गया है। वहीं शो कॉज नोटिस में सेंटेविटा अस्पताल द्वारा मरीज को दाखिल नहीं करने एवं कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में दी गई है।
नोटः जिन मामलों में शो कॉज किया गया है, उनसे संबंधित मरीज का ब्योरा पेश नहीं किया जा सकता है। जिन लैब-अस्पताल को शो कॉज नोटिस दिया गया है, उन्हें संबंधित मामले की विस्तृत जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here