प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष की अध्यक्षता में बैठक, किसानों को श्रीविधि से खेती करने के लिए प्रोत्सहित करने के निर्देश

0

जमशेदपुर : प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय भवन में आज सभी जनसेवक, एटीएम, बीटीएम के साथ बैठक की गई। बैठक में फसल आच्छादन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी
को लेकर विमर्श किया गया।

इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी जनसेवक, एटीएम, बीटीएम को प्रखंड अंतर्गत सभी किसानों को केसीसी से शत-प्रतिशत आच्छादित करने के साथ-साथ रोपाई के दौरान किसानों को श्रीविधि से खेती करने के लिए प्रोत्सहित करने के निर्देश दिए गये।

साथ ही सभी पंचायतों में जितने भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं उनका वेरिफिकेशन करते हुए प्रपत्र B व D भरवाने के साथ-साथ वैसे लाभुक जो अभी भी छूट हुए हैं उनका भी आवेदन भरते हुए उन्हें भी शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड से कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here