प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का करेंगे आज उद्घाटन-36 स्कूली छात्रों से करेंगे बातचीत

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : स्वच्छ भारत मिशन को प्रबल गति देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन करेंगेl सूत्रों कि माने तो राजघाट के पास स्थित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का दौरा करने के बाद मोदी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए आरएसके के सभागार में दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों से बातचीत करेंगे जो 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर संबोधन देंगेl यह कार्यक्रम आज शाम 4 बजे से शुरू होगाl आपको बता दें कि महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधीजी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थीl

इसे भी पढ़े…

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

[su_dropcap]प्राप्त[/su_dropcap] जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र में स्थित सभागार में भावी पीढ़ियों को स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा से रूबरू कराया जाएगाl साथ ही स्वच्छता पर जागरूकता और शिक्षा दी जाएगीl सभागार नंबर एक में दर्शक 360 डिग्री का अनूठा ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम देखेंगे, जिसमें भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई जाएगीl सभागार नंबर दो में विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ भारत के गांधी के सपने को हासिल करने के लिए किए गए कार्यों की कहानी बयां की जाएगीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here