प्रस्तावित तिथि को नीट और जेईई मेन की परीक्षाएं होने की संभावना

0

[su_box title=”सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की नीट और जेईई मेन परीक्षा कैंसल करने की याचिका” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#19f4cf” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”5″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f6fdf1″]MIRROR MEDIA[/su_button] : जेईई मेन और नीट 2020 की होने वाली परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। इस बाबत जस्टिस अरुण मिश्रा कि पीठ ने कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए?

गौरतलब हैं कि प्रस्तावित जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश अरुण मिश्रा ने छात्रों के तरफ से रख रहें पक्ष के वकील से पूछा कि यदि परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी तो इससे देश का नुकसान नहीं होगा? छात्रों के शैक्षणिक सत्र का नुकसान होगा। परीक्षाएं सावधानी के साथ आयोजित क्यों नहीं की जा सकती हैं?[/su_expand]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here