जमशेदपुर :बिन्नी स्टील कंपनी द्वारा चांडिल थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह के ग्रामीणों पर मामला दर्ज कराने की खबर सामने आई है। कंपनी के कर्मचारी सरायकेला निवासी सुबोध चन्द्र महतो ने गांव के नाबालिग बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं पर कंपनी का काम रोकने, रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। उक्त मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फुफेरे बड़े भाई कपूर टुडू उर्फ बागी के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल नीमडीह थाना प्रभारी से बात की। इस दौरान कपूर टुडू ने कहा कि बिन्नी स्टील कंपनी को रैयतदारों ने उद्योग लगाने के लिए अपनी जमीन बेचा है। लेकिन, कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अब उक्त जमीन पर उद्योग बसाने के बजाय आवासीय कॉलोनी बसाने की फिराक में है। इसके लिए कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रैयतदारों से जमीन खरीद – बिक्री का एनओसी पत्र मांगा जा रहा है। एनओसी नहीं देने वाले व विरोध जताने वालों को झूठा मुकदमा में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। कपूर टुडू ने थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से रैयतदारों ने जमीन बेची है, वह काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी के कर्मचारी हरकत में नहीं आती हैं तो तो कंपनी के खिलाफ भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के उलंघन का मुकदमा दर्ज कराएंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच हो गई है। जल्द ही मामले का निष्पादन किया जाएगा। इस मौके पर नारायण गोप, श्यामल मार्डी, राजेश सिंह मुंडा, साधु गोप, मधु गोप, रंजीत गोप आदि ग्रामीण मौजूद थे।