फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आज से शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री ने स्‍वयं दवा खाकर की इस अभियान की शुरूआत, तीन दिन चिन्हित बूथ उसके बाद घर-घर जाकर दवा का होगा वितरण

0

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में आज से दस दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें सूबे स्वास्थ्य मंत्री ने स्‍वयं इस दवा को खाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय भेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को उनके आवास पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डीईसी व अल्बेंडाजोल का टैबलेट देकर अभियान का शुभारंभ किया गया। मौके पर मंत्री के परिवार के सदस्य तथा उपस्थित अन्य लोगों को भी डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोली उपलब्ध कराई गई। मंत्री ने इस अभियान के सफलतापूर्वक संपादन को लेकर अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि समस्त जिलेवासियों तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए इस अभियान से उन्हें लाभान्वित करें ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला व राज्य फाइलेरिया मुक्त रहे।

गौरतलब है कि 10 से 20 अगस्त 2020 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें तीन दिन चिन्हित बूथ तथा तीन दिन घर-घर जाकर लोगों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं कोविड-19 के मद्देनजर कंटेन्मेंट जोन में दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. आर एन झा ने कहा कि दवा वितरण के दौरान कोविड-19 को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए दवा वितरण टीम द्वारा लोगों को दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गर्भवती माता, 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के साथ-साथ वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को छोड़कर जिले के सभी लोगों को घर-घर जाकर दवाई दी जाएगी। इस अभियान के शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आर. एन झा, डॉ. मीना कालुंडिया, डॉ. बी.एन उषा डीआरसीएचओ, डॉ. सरौली जमानिया, डब्‍ल्‍यूएचओ के डॉ.जमील, प्रोग्राम मैनेजर विनय कुमार, वित्तीय प्रबंधक सुबोध कुमार चौधरी, वीबीडी कार्यालय की फाइनेंस लॉजिस्टिक असिस्टेंट अनु कुमारी, जिला वीबीडी सलाहकार गीतांजलि शर्मा तथा अन्य उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here