फिर बढे डीजल के मुकाबले पेट्रोल की कीमत

0

[su_box title=”फिर बढे डीजल के मुकाबले पेट्रोल की कीमत” style=”glass” box_color=”#89f7f7″ title_color=”#0a0908″ radius=”16″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”10″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को फिर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की हैl राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैl वहीं डीजल की कीमत स्थिर रहीl राष्ट्रीय आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 81.00 रुपये और डीजल का 73.56 रुपये प्रति लीटर हैl आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता हैl सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैंl इससे पहले, कल दोनों ईंधनों के दाम स्थिर रहे थे जबकि उससे पहले लगातार 3 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, डीजल की कीमत लगातार 19वें दिन भी स्थिर है।

[su_box title=”एसएमएस के जरिए घर बैठे जानें अपने शहर में पेट्रोल की दर” style=”glass” box_color=”#89f7f7″ title_color=”#0a0908″ radius=”16″][/su_box]

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैंl इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैंl एचपीसीएल उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैंl

[su_dropcap]प्राप्त[/su_dropcap]जानकारी के अनुसार दिल्ली पेट्रोल 81.00 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर हैl तो कोलकाता पेट्रोल 82.53 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर हैl वहीँ चेन्नई पेट्रोल 84.09 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर हैl जबकि पटना पेट्रोल 83.68 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here