[su_button target=”blank” style=”3d” background=”#e84839″ color=”#ffffff” size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#f41a1a” text_shadow=”34px 32px 21px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : देश आज फिर एक नया कोरोना रिकॉर्ड के साथ कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को बयां कर रहा हैl लगातार नित्य दिन कोरोना के नए रिकॉर्ड कायम होते जा रहे हैl शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना संक्रमण के जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के देशभर से रिकॉर्ड 57118 नए मामले सामने आए हैं इसी के साथ देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख के करीब यानि 16,95,988 हो गया है। अब चुकी एक दिन में 50 हजार से भी ज्यादा आंकड़े देश में आ रहे है तो तो ढाई लाख से भी ज्यादा मामले महज आने वाले 5 दिनों में देखने को मिलेंगेl
इसे भी पढ़े..
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
इसके साथ ही कोरोना से देशभर में पिछले एक दिन में 764 लोगों की जान गई है। जबकि देश में अबतक कुल मिलाकर 36511 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 36569 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल मिलाकर 10,94,374 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5.71 लाख के ऊपर है।