मिरर मीडिया: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को बताया कि फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है।वहीँ शूटिंग के लिए नया एसओपी जारी किया गया, जिसके तहत कैमरा के सामने किरदार निभाने वाले व्यक्ति को छोड़ शूटिंग से जुड़े सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
बता दें कि, सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा, करीब 6 महीने से फिल्म और TV सीरियल प्रोडक्शन बंद पड़ा थाl जहाँ अब कुछ राज्यों में इजाजत देने के बाद थोड़े रूप में शुरू हुआl उन्होंने कहा मुझे लगता है शूटिंग फिर से शुरू होने के बाद बंद पड़ी इंडस्ट्री को नई संजीवनी मिलेगीl वहीँ इस विषय में दिशानिर्देश तय कर दिए गए हैंl शूटिंग के समय जो व्यक्ति किरदार निभा रहे है वो मास्क नहीं लगाएंगे, बाकी सभी को मास्क लगाना अनिवार्य हैl
एसओपी में कहा गया है कि शूटिंग के दौरान कपड़े, विग्स, मेकअप आइटम्स की अदला-बदली कम से कम होनी चाहिएl कम से कम कास्ट और क्रू मेंबर होने चाहिएl मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को पीपीई किट इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है और ग्लव्स पहनकर इक्विपटमेंट इस्तेमाल करना होगाl वहीँ शूटिंग सेट्स पर विजिटर या ऑडियंस के आने की अनुमति नहीं हैlज्ञात हो कि, देश पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। ऐसे में सिनेमाघरों को बंद करने के साथ-साथ हर प्रकार की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब पूरी तरह से शूटिंग की अनुमति दे दी गई है और नियमों को तय कर दिया गया हैl