[su_box title=”फेसबुक की कंपनी इंस्टाग्राम पर डेटा प्राइवेसी को लेकर लगे गंभीर आरोप-लग सकता है 500 अरब डॉलर का जुर्माना” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : फेसबुक पर डेटा इकठ्ठा करने का फिर एक बार आरोप लगा है और सोशल मीडिया पर राज करने वाली फेसबुक यूजर के डेटा को लेकर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई हैl दरअसल फेसबुक की ही कंपनी इंस्टाग्राम पर गंभीर आरोप लगे हैं अमेरिका में फेसबुक पर एक मुकदमा दायर किया गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेसबुक की सब कंपनी इंस्टाग्राम द्वारा यूजर्स की इजाजत के बिना उनका बायोमेट्रिक डेटा इकट्ठा किया गया हैl ऐसा करने पर फेसबुक ने कानून का उल्लंघन किया जिस कारण कंपनी को अब 500 अरब डॉलर्स तक का भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता हैl[/su_box]
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_box title=”आरोप है कि ऑटोमैटिकली लोगों के चेहरे को स्कैन करती है इंस्टाग्राम” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″]पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया स्थित रेडवुड सिटी की Court में यह मुकदमा दर्ज किया गया हैl दायर किए गए इस मुकदमे में इंस्टाग्राम पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी ऑटोमैटिकली लोगों के चेहरे को स्कैन करती हैl इस दौरान उन लोगों के चेहरे भी स्कैन किए गए हैं जो किसी दूसरे के इंस्टाग्राम के अकाउंट में दिख रहे थेl ऐसे में इंस्टाग्राम के पास उन लोगों का डेटा भी मौजूद है जोकि कंपनी की प्लेटफॉर्म टर्म्स को मानते नहीं हैंl इस दौरान 100 करोड़ लोगों के डेटा को स्टोर किया गया और प्रॉफिट कमाने के लिए इनका इस्तेमाल किया गया हैl लोगों के चेहरे के बायोमेट्रिक डेटा के जरिए उनको किसी को भी डिजिटल प्लेटफार्म पर ढूंढना मुश्किल नहीं होता जो यूजर की प्राइवेसी के खिलाफ हैl इंस्टाग्राम पर आरोप लगाया गया कि इंस्टाग्राम फोटो-टैगिंग टूल के जरिए लोगों की पहचान करने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया हैl[/su_box]