फेसबुक ने TikTok की टक्कर में अपने नए फीचर Instagram Reels को लॉन्च किया

0
मिरर मीडिया: फ़ेसबुक ने TikTok का राइवल जिसे आप टिक टॉक ऐप का क्लोन भी कह सकते हैं, इसे ऑफिशियल लॉन्च कर दिया हैl वैसे तो पिछले महीने से ही Instagram Reels आ चुका है, लेकिन कंपनी ने अब इसे 50 देशों में एक साथ लॉन्च करने का ऐलान कर दिया हैl
ये नया फीचर ऐसे समय में आया है जब इस सेगमेंट के पॉपुलर रहे ऐप TikTok को भारत के बाद अमेरिका भी बैन करने की तैयारी कर रहा हैl भारत सरकार ने Google Play Store और Apple ऐप स्टोर से 59 चीनी ऐप्स को हटा दिया है और भारत में इन्हें बैन कर दिया हैl
बहरहाल, Instagram Reels की बात करें तो ये स्टैंडअलोन ऐप नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम का ही एक फीचर हैl इसके तहत यूजर्स 15 सेकंड्स के मल्टी क्लिप बना सकते हैंl इस क्लिप में ऑडियो, इफेक्ट्स और नए क्रिएटिव टूल ऐड किए जा सकते हैंlफेसबुक ने लॉन्च किया टिकटॉक का क्लोन ...Reel को यूजर्स फीड के तौर पर पोस्ट कर सकेंगे और एक स्टोरी की तरह शेयर भी कर पाएंगे, जो कि 24 घंटे में गायब हो जाएगीl फ़ेसबुक ने कहा है कि, इंस्टाग्राम रील्स फ़ीड पर शेयर कर सकते हैंl पब्लिक अकाउंट यूज़र्स से वाइडर इंस्टाग्राम कम्यूनिटी के साथ शेयर कर सकते हैंl रील्स ऐप से कोई भी इंस्टाग्राम पर क्रिएटर बन सकता है और नए ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुंच सकता हैl कंपनी के मुताबिक़ कुछ रील्स में फीचर्ड का लेबल भी दिखेगाl अगर एक्सप्लोर सेक्शन में किसी यूज़र का रील्स फ़ीचर किया जाता है तो उन्हें इसका नोटिफिकेशन दिया जाएगाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here