जमशेदपुर : केयू के संविदा आधारित शिक्षकों की अपने बकाया वेतन को लेकर पिछले 6 दिनों से चल रहे अपनी हड़ताल को आज से खत्म करने का फैसला ले लिया है और कल से शिक्षक अपनी-अपनी ऑनलाइन कक्षाएंं भी लेना शुरू कर देंगें। बुधवार को संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने एक बयान जारी कर जानकारी दी कि शिक्षकों की समस्या से संबंधित मुद्दों पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, सिंडिकेट सदस्य मनोज कुमार सिंह और सीनेट सदस्य व एआईफुक्टो के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार पीयूष के बीच वार्ता और समस्याओं के निराकरण के आश्वासन पर 6 दिनों से जारी हड़ताल को वापस ले लिया गया है सभी शिक्षक 13 अगस्त क्लास लेंगे।
सिंडिकेट सदस्य मनोज कुमार सिंह, सीनेट सदस्य पीयूष ने भी क्लास शुरू करने को कहा है साथ ही कहा है कि जो बिल जिन कागजातों के साथ प्रिंसिपल के साइन के साथ भेजा जाएगा उसी के आधार पर पेमेंट होगा अलग से कोई और कागजात लगाने की जरूरत नहीं है। कक्षा संचालन और उसकी देखरेख का काम विभागाध्यक्ष और प्रिंसिपल का है ना कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी का, अगर है तो विश्वविद्यालय उसी आधार पर पेमेंट करें। उन्होनें सिंडिकेट की अगली बैठक में इस पर विशेष चर्चा करने की बात भी कही है। बता दें कि केयू के संविदा आधारित शिक्षा पिछले छह माह के बकाया वेतन को लेकर पिछले 6 दिनों से ऑनलाइन क्लास नहीं ले रहे थे। विवि के रोज नए निर्देशों को लेकर सभी संविदा शिक्षकों ने सामूहिक रूप से हड़ताल पर थे। लेकिन आज आश्वासन के बाद सभी शिक्षकों ने हड़ताल समाप्त कर दिया है।