आज दिनांक 03/01/21 को आमटाल पंचायत के कुईया कोलियरी में जरूरत मंद लोगो को कम्बल वितरण किया गया। कंबल वितरण आमटाल पंचायत समिति दयाल बाउरी ने पंचायत के ही समाजसेवी प्रेम कुमार बाउरी(वार्ड सदस्य- 08) मीडिया प्रभारी अशोक कुमार महतो ने किया।
वही इस कार्यक्रम में सोहन सिन्हा, सुधीर मल्लिक,एवं ग्रामीण उपस्थित थें।