बलियापुर/आमटाल : धनबाद जिला के बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत आमटाल पंचायत के कुईया बस्ती के स्व मंगल बाउरी का श्राद्ध कर्म रविवार को सम्पन्न हुआ।पर अभी तक मंगल बाउरी के हत्या के आरोपी का कोई पता नही चल पाया है, और नाही उनकी बाइक बरामद की जा सकी है। धनबाद जिला प्रशासन क्षेत्र में हो रही लगातार छिनतई जैसे घटना को रोकने में नाकाम रही है। जिससे आस पास के लोग दहशत में है।