बलियापुर/आमटाल : हरि ओम सेवा संस्था के सदस्य प्रियांशु पॉल ने बेटे के जन्मदिन पर बाटे कंबल।

0

बलियापुर/आमटाल – हरि ओम सेवा संस्था के संरक्षक सदस्य श्री प्रियांशु पाल उर्फ (धुबा पाल )ने अपने सुपुत्र के जन्मदिन और नववर्ष के शुभ अवसर पर जरूरतमंद को बॉंटे कंबल। श्री पाल शुरू से ही समाज सेवा के प्रति जागरूक है हर साल उनके बेटे के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के बीच कुछ ना कुछ दान करते आए हैं और अगर किसी को किसी तरह मदद की जरूरत होती है तो वे हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं।उन्होंने संस्था के सदस्य शीतल दत्ता से कहा कि आप संस्था के युवकों के द्वारा इसे बटवा दे। गांव के कुछ युवकों का समाजसेवी भावना को देखते हुए दायित्व दिया था कि जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण हो पाए।
जिसे नौजवानों ने घर घर जाकर जरूरतमंद को कंबल दिए! जिसमें रंजीत पाल, कमल रवानी, पिंटू पाल , रॉकी चटर्जी, दिलीप गोराई, आकाश मरांडी मिंटू चंद्रा, वीरेंद्र सोरेन ,संजीत पाल, निरंजन गोराई एवं अन्य नौजवान भाइयों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here