SR PRIME NEWS बलियापुर : बीती रात आवाज अखबार कर्मी शैलेंद्र महतो उर्फ टिंकू महतो पर कुछ अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। देर रात टिंकू कार्यालय का कार्य निष्पादन कर अपने घर बलियापुर जा रहे थे। करमाटांड़ रेलवे पुल के पास दोनों तरफ से अपराधी रस्सी लगाकर खड़े थे। टिंकू जैसे ही बाइक लेकर गुजरे रस्सी में फंस कर गिर गए। जिसके बाद अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि बाघमारा सुअरिया गांव निवासी 35 वर्षीय टिंकू महतो अपने बाइक से धनबाद आवाज अखबार के दफ्तर से काम कर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी करमाटांड ओवर ब्रिज के पास अपराधियो ने रोड में रस्सी बाधकर पत्रकार टिंकू को फंसाया। टिंकू का बाइक अंधेरा होने के कारण उसमें फंस गया।टिंकू बाइक सहित जमीन पर गिर गए। जमीन पर गिरते ही अपराधियों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद टिंकू के पास रुपये और मोबाइल लूटकर भाग गए।