SR PRIME NEWS बलियापुर : बलियापुर नगर इकाई द्वारा विश्व के सबसे बड़े और प्रभावशाली छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 74 वें स्थापना दिवस ” राष्ट्रीय छात्र दिवस ” रूप मे मनाया गया। मौके पर मौजूद नगर मंत्री बलियापुर सुधांशु प्रसाद, नगर मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा, समाजसेवी सत्येंद्र गुप्ता जी, अजय कुमार गोपाल, चंदन, रोहित,विक्रम, राकेश, विकास मुकेश अरविंद राजू विशाल साहिल ,अंकित, विकी , कृष्ण, रामजी, अविनाश, रंजीत, ऋषि मिथिलेश और बहुत सारे छात्र मौजूद थे।
बलियापुर संवाददाता श्री महतों।