SR PRIME NEWS बलियापुर : बलियापुर पुलिस की ओर से सोमवार को कुसमाटांड़ पंचायत में सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच पुलिस की पाठशाला के अंतर्गत पुलिस की कार्यशैली एवं बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाला अपराध एवं अपहरण जैसा जघन्य अपराध से बचने के लिए, पब्लिक एवं पुलिस की बीच की डिस्टेंस को भरने, अभिभावकों अपने बच्चे की शिक्षा के प्रति जागरूक होने, बच्चों को भविष्य पहचानने, बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने संबंधी जानकारी दी। थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया। बड़े बच्चों के बीच जीके जीएस एवं इंग्लिश मैथ्स व सोशल साइंस से संबंधित कुछ प्रश्न ही पूछा गया ताकि बच्चों को पढ़ाई में रुचि हो। इस कार्य से बच्चों एवं अभिभावक में काफी उत्साह देखा गया। पुलिस की कार्यशैली से बच्चों उत्साह के साथ जाने का जिज्ञासा जताया।
बलियापुर संवाददाता सदानन्द महतो।