SR PRIME NEWS बलियापुर : महान विचारक समाज चिंतक एवं राजनीतिक संत कॉमरेड एके राय की 88 वी जयंती समारोह के अवसर पर बिनोद बिहारी महतो इंटर महाविद्यालय विकास समिति के द्वारा महाविद्यालय परिसर में माला अर्पण एवं उनके जीवन पर आलोचना तथा त्रिस्तरीय पंचायत के प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधियों का सामाजिक सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिंदरी के पूर्व विधायक सह महाविद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष कॉमरेड आनंद महतो उपस्थित रहे।
बलियापुर संवाददाता श्री महतों।