SR PRIME NEWS बलियापुर : सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बलियापुर प्रखंड के मुकुन्दा में नवरात्री हरि कीर्तन समारोह में सम्मिलित हुए सिंदरी के भाजपा विधायक श्री इन्द्रजीत महतो।वही विधायक इंद्रजीत महतो ने पूजा अर्चना की। वही मौके पर अध्यक्ष श्री मन्टु रवानी, मिंटू कुमार साव, नेपाल महतो, काली चरण महतो, पंकज सिंह, सुनील मोदक, अशोक कुमार महतो, दिलीप साहू, विश्वामित्र महतो, रतन सिंह, गुप्तेश्वर विजय महतो, हरे कृष्ण रवानी उपस्थित थे।