SR PRIME NEWS बलियापुर : प्रदेश के झारखंड सरकार से स्वीकृत बलियापुर पतलाबाड़ी पथ पर नाला निर्माण कार्य आम जनता के हितों के लिए बनाए जा रहे करोड़ों रुपये के नाला निर्माण कार्य में सारे नियमों को दरकिनार कर कमीशन का खेल खूब खेला जा रहा है। संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है। स्टीमीट को ताक में रखकर गुणवत्ताहीन नाला का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। नाला निर्माण में होने वाले सरिया को न तो सेंटर प्वाइंट में डाला जा रहा है और न ही स्टीमीट के तहत बेस किया जा रहा है। राशि का बंदरबाट करने ,सारे नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए नाला निर्माण का कार्य जारी है।जिससे नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है। वही जिस अधिकारी कर्मचारी को इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दिया गया है। वे भी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे है। कही ऐसा तो नहीं की इस अधिकारी के देखरेख में नाला निर्माण में कमिशन का खेल चल रहा हो ? और तो और निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार से सूचना बोर्ड नही लगाया गया है। जबकि शासन द्वार स्पष्ट निर्देश दिए है की निर्माण कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ होने से पहले नागरिक सूचना बोर्ड लगाया जाए ताकि आम जनता को पता चल सके की झामुमो शासन ने किस काम के लिए कितना राशि स्वीकृत किए है। संवेदक द्वारा डस्ट युक्त निम्न स्तर की गिट्टी एवं मसाला में अल्प मात्रा में सिमेंट देकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। नाला ढलाई के बाद एक भी दिन उसमें पानी नहीं दिया गया, जिसके कारण नाली में उपयोग किए गए कंक्रीट हाथ से छूने भर से टूट जा रहे हैं। प्रिमिक्सिंग कार्य भी गुणवत्ता के आधार पर नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार को बार-बार शिकायत करने के बाद भी काम में सुधार नहीं किया गया। ग्रामीण ठेकेदार की मनमानी का विरोध करते आ रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों में लालचंद महतो, दीपक महतो, शशोधर महतो ने बताया कि प्राक्कलन को ताक पर रखकर नाला का निर्माण कराया जा रहा है।इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जाता है तो वे लोग सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे और काम रोक देंगे।बलियापुर ग्राम वासियों ने इसका लिखित शिकायत सचिव रांची ,उपायुक्त धनबाद, अभियंता पथ निर्माण विभाग धनबाद, सिंदरी विधायक, पूर्व विधायक आनंद महतो, मुखिया गणेश महतो, जिला परिषद उषा महतो को किया है।
बलियापुर संवाददाता श्री महतों की रिपोर्ट।