बलियापुर : पत्थर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

0

SR PRIME NEWS बलियापुर : झारखण्ड के धनबाद जिले में पत्थर व्यवसायी अशोक गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना धनबाद जिले के निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि एक मंदिर के समीप मृतक का शव पड़ा मिला हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। अपराधियों ने निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंखद्वारा कृष्णा धाम के पास इस वारदात को अंजाम दिया है। बलियापुर दौलाबड़ के अशोक गोप को अपराधियों ने सुबह-सवेरे गोली मार दी।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है। वही मृतक के बेटे के द्वारा 4 लोगों पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराई है।

ब्यूरो हेड : रबिश तिवारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here