SR PRIME NEWS बलियापुर : बिजली विभाग की अव्यवस्था को लेकर विगत पाँच जुलाई को मुकुंदा सब स्टेशन में मासस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था। आज उन्ही मांगों के समर्थन में उप प्रमुख आशा देवी, मासस के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया गणेश महतो, सचिव सुनील महतो, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, उपाध्यक्ष देवाशीष पाण्डेय, आशुपति महतो, काशीनाथ मंडल, जनार्दन महतो, स्वपन कुमार महतो, शंभू महतो, जयराम महतो, लखन गोराई आदि की उपस्थित में विभिन्न मांगों पर वार्ता किया। जिसमें मुख्य मुद्दा मुकुंदा सब स्टेशन के प्रधानखानता फिटर का केबल विगत दो साल से जला है उसे तत्काल बदला जाए, हरहरि में नया सब स्टेशन का कार्य अविलंब शुरू किया जाए, क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति सभी फीडरों से की जाए, क्षेत्र के बलियापुर एवं शीतलपुर के दो ट्रांसफार्मर साथ ही पूरे बलियापुर के जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाए। हाईटेंशन लाइन के जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए, बलियापुर हटिया मोड़ के ट्रांसफार्मर को बदला जाए, कालीपुर घड़बड़ समेत सभी ब्रांच लाइन में एबी स्विच तत्काल लगाया जाए, एजेंसी द्वारा किए जा रहे अधूरे कार्य को अविलंब पूरा किया जाए, बकाया बिल के लिए पहले तीस दिन का भुगतान हेतु नोटिस दिया जाए तभी लाइन काटी जाए, बाघमारा शिव मंदिर से बांधआइड तक विद्युतीकरण किया जाए, बाघमारा धोबी टोला को घड़बड़ फीडर से जोड़ा जाए, जिन घरों तक बिजली नहीं पहुंचा है वहां तार एवं पोल लगाकर तत्काल बिजली आपूर्ति की जाए। उपरोक्त मांगों पर अविलंब कारवाई करने की बात की अन्यथा बिजली विभाग का घेराव और ताला बंदी करने को पार्टी बाध्य होगी।
बलियापुर संवाददाता श्री महतों।