बलियापुर : बिजली व्यवस्था के खिलाफ मासस का जनसंपर्क अभियान जारी।

0

SR PRIME NEWS बलियापुर : बिरसिंहपुर पंचायत भवन में मासस तथा ग्रामवासी के द्वारा आगामी 5 जुलाई को मुकुंदा सब स्टेशन पर जो एक दिवसीय धरना होगी उसी को लेकर एक बैठक रखी गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो उपस्थित रहे आए हुए ग्रामीणों ने बैठक के माध्यम से कहां की हम सब एकजुटता के तहत इस बिजली विभाग के गलत रवैया और मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे और साथ खड़ा रहेंगे। बबलू महतो ने आए हुए तमाम साथियों से और यहां के लोगों से अपील किया कि यह लड़ाई हम लोग अगर नहीं लड़ेंगे तो जिस तरह हम सबको अभी बिजली विभाग के गलत और भ्रष्ट नीतियों के कारण रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी उठानी पड़ रही है। यह हम लोग के बच्चों के भविष्य में काफी गलत होने वाली है क्योंकि बिजली अगर सही समय पर और सही दर पर नहीं उपलब्ध हो पाएगा तो आम लोग आम ग्रामीण के बच्चे अपने भविष्य में कुछ नहीं कर पाएंगे ना सही ढंग से पढ़ पाएंगे और ना जीवन में कुछ हासिल कर पाएंगे उसी तरह यहां के ग्रामीण किसान हैं जो खेत और किसानी पर निर्भर है समय पर बिजली नहीं रहने पर और सही दर पर बिजली नहीं मिलने के कारण सही ढंग से किसानी भी नहीं कर पाएंगे इसी को लेकर हम लोग को आंदोलन करना होगा और जब तक इस क्षेत्र में सुधार ना हो हम लोग इस बिजली विभाग के मनमाने रवैया के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे मौके पर अजय महतो, दिनेश, बिरजू राम ,परशुराम ,संजय, सुधीर तथा अनेकों ग्राम वासी उपस्थित रहे।

बलियापुर संवाददाता श्री महतों की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here