SR PRIME NEWS बलियापुर/पहाड़पुर : वर्षो से चली आ रही परम्परा के अनुसार रविवार को बलियापुर प्रखंड के पहाडपुर गाव मे मा खेला चण्डी की पुजा अर्चना पुरे विधि विधान पुर्वक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैला का आयोजन बडी ही धूम धाम के साथ किया।हालांकी दुसरे वर्ष की तुलना मे इस बार भीड कम देखी गई। लेकिन मैले को लेकर लोगो मे उत्साह कम नही दिखा। सुबह से ही लोगो का आना जाना लगा रहा।पहाडपुर स्थित तालाब मे जो मिट्टी फेंकने की परम्परा वर्षो से चली आ रही।
श्रद्धालुओं ने अपनी गच्छती के अनुसार तालाब मे मिट्टी फेक कर पुरी की। कहा जाता है की चर्म रोग या किसी भी समस्या मे मा खेला चण्डी को सच्चे मन से याद कर गच्छती करते है, मा उसे पुरा करती है और मंनत पुरा होने पर गच्छती के अनुसार मिट्टी फैंकते है।
इसके अलावा मिट्टी के बने घोड़े कबूतर बकरा की बली देकर मा को प्रशन्न करते है।भक्तों के द्वारा धुप दीप अगरबत्ती आदी भी चढाया जाता है। दोपहर के बाद सिन्दरी के विधायक इन्द्रजीत महतो भी अपनी पत्नी तारा देवी के साथ पुजा स्थल पर पहुचे और मा का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता के लिये सुख शान्ति और समृद्धि की कामना की। मैले को सफल बनाने मे स्थानीय युवकों का सराहनीय योगदान रहा।