भाजपा बरवाअड्डा मंडल के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने अंगवस्त्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।विधायक श्री महतो ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के रीढ है। कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के मान, सम्मान मेरे लिए सबसे उपर है।
सम्मान समारोह के दौरान विधायक श्री महतो ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी और उनके सुखद जीवन की मंगलकामना की।
इस दौरान सिंदरी के युवा विधायक इंद्रजीत महतो जिंदाबाद जनप्रिय विधायक जिंदाबाद के नारे लगे। इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।