धनबाद/बलियापुर : शिवेंद्र कुमार सिंह को जिला खेल पदाधिकारी लातेहार बनने पर बिरसा एके राय स्पोर्ट्स क्लब एवं हरिओम सेवा संस्था ने किया सम्मानित।झारखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारियों में से एक धनबाद के विनोद नगर निवासी सह बिरसा एके राय स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य एवं धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के खेल शिक्षक शिवेंद्र कुमार सिंह को लातेहार के नए जिला खेल पदाधिकारी बनाया गया।जिसको लेकर बिरसा एके राय स्पोर्ट्स क्लब एवं हरिओम सेवा संस्था के सदस्यों ने आज एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और श्री शिवेंद्र कुमार सिंह को खेल को उच्च स्तर पर पहुंचाने का आशा और उम्मीद भी किया जहां मौके पर सिंदरी विधानसभा के युवा नेता बबलू महतो ने श्री शिवेंद्र सिंह को शॉल उड़ाकर ढेर सारी शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य का कामना किए।
साथ में क्लब और संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप चौधरी, अमित सुंडा, महासचिव शीतल दत्ता, राजन कुमार सिंह , कोषाध्यक अविनाश महतो ,रवीश तिवारी क्लब एवं संस्था के सक्रिय सदस्य प्रभास पाल ,गजेंद्र नाथ पांडे ,विनोद सिंह, वरुण महतो, रंजीत पाल ,सुमित मुखर्जी, विनोद चौहान ,रणजीत चौहान, बबलू बावरी ,पिंटू पाल, मिट्ठू रावत ,बबलू राजवाड़ा, छोटू साह, अनूप मिश्रा, हारू बावरी, एवं तमाम क्लब और संस्था के सदस्य गण उपस्थित थे