SR PRIME NEWS बलियापुर : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत छाताटांड़ पंचायत के सामलापुर गाँव के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सहदेव महतो जी के आकस्मिक निधन की सूचना से दुख प्रकट करते हुए एवं उनकी आत्मा के शांति के लिए भगवान् से कामना की सिन्दरी के विधायक माननीय इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्या तारा देवी के निर्देशानुसार सहदेव महतो के आवास जा कर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा शुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो जी, मौके पर सिन्दरी नगर अध्यक्ष श्री अरबिंद पाठक जी, नगर महामंत्री श्री इंद्रमोहन सिंह जी, श्री धर्मेंद्र महतो जी, मोहित मिश्रा, आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।